Hair Care Tips: अधिकतर लोग बाल न बनने से परेशान हो चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा महिलाएं आती है जो कि सभी महिलाओं को लंबे बाल पसंद हुआ करते हैं।लेकिन आज के समय में भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब खानपान के चलते सबसे ज्यादा हमारे स्वास्थ्य पर असर पड़ने लगता है। जिसकी वजह से स्किन और बाल भी खराब होने लग जाते हैं। लेकिन साथ ही साथ बाल ड्राई और फ्रिज़ी तो हो ही जाते हैं लेकिन ग्रोथ भी कम हो जाती है।
इसीलिए अगर आप भी अपने बालों को लंबा करना चाहती है तो आप हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकती है। इस हेयर पैक के लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि आप घर पर ही बालों की ग्रोथ के लिए होममेड हेयर पैक बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं…
बालों को मजबूत बनाने के लिए इस तरह से बना सकते हैं होममेड हेयर पैक – सामग्री
- 2 चम्मच भिगोए हुए काले चने
- 2 चम्मच मेथी भिगोई हुई
- 1 चम्मच शहद
- 2 चम्मच कैस्टर ऑयल
- 1 चम्मच जोजोबा ऑयल
- 4 बूंदें लेमन ऑयल
इस तरह से बनाए हेयर पैक
बालों की ग्रोथ के लिए होममेड हेयर पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले मिक्सर में काले चने, शहद, मेथी, जोजोबा ऑयल, कैस्टर ऑयल और लेमन ऑयल को डाल देना है और अच्छी तरीके से उसको पीस देना है।
इसके बाद में पेस्ट को अपने बालों पर लगाना है लेकिन ध्यान रखना है कि इस पैक को बालों की जड़ों में लगा लेना है। इसी के साथ साथ आधे घंटे तक इसे बालों में छोड़ देना है और उसके बाद में अच्छी तरीके से धो देना है।

होममेड हेयर पैक बनाने का दूसरा तरीका सामग्री
- अलसी के बीज भीगे हुए
- नींबू का रस
- 2 कप पानी
बनाने की विधि
इस खास हेयर पैक को बनाने के लिए आपको अलसी के बीज को रात भर पानी में भिगोकर रख देना होगा और इसके अंदर दो कप पानी डालकर इसे अच्छी तरीके से उबाल लेना है। इसके बाद यह जब एक पेस्ट के रूप में तैयार हो जाए तो इसके अंदर आधा नींबू निचोड़ कर डाल देना है
और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ देना है। जब यह ठंडा हो जाता है तो उसको बालों में लगा लेना है। इस पैक को बालों में तकरीबन 30 मिनट तक रखना है और बालों को उसके बाद में धो देना है। लेकिन ध्यान रखना है कि इस पैक को हफ्ते में दो बार जरूर लगाना है।
HOMEPAGE LINK | Click Here |
Sell Old 2 Rupee Coin | Click Here |
Follow Button | Click Here |